प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गाध ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. स्थान । जगह ।

२. जल के नीचे का स्थल । थाह ।

३. नदी का बहाव । पूल ।

४. लोभ । लिप्सा ।

गाध ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ गाधा]

१. जिसे हलकर पार कर सकें । जो बहुत गहरा न हो । छिछला । पायाब ।

२. थोड़ा । स्वल्प । जैसे,—तो गति अगाध सिंधु, गाल मति मेरी वह असाधुता को राधे अपराध सिंधु क्षमा कीजिये । देव (शब्द॰) ।