हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गाड संज्ञा पुं॰ [अ॰ गाँड़]

१. देवता ।

२. ईश्वर । खुदा । विशेष—जर्मन भाषा में इस शब्द का उच्चारण गाँट्ट है, जेसे— 'आख मीन गाँट्ट (ओ मेरे ईश्वर) ।—श्री चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी 'उसने कहा था' ।