प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गवर्नर संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. शासक । हाकिम ।

२. किसी प्रांत का वह प्रधान हाकिम जिसे उस पद पर राजा या प्रजा ने चुना हो ।

३. वह प्रधान शासक जिसे राजा या मंत्रि- मंडल किसी देश में शासन करने के लिये नियुक्त करे । राज्यपाल ।

४. भारतवर्ष में किसी प्रेसिडेंसी (प्रांत) का वह प्रधान हाकिम जो इंगलैंड के बादशाह या मंत्रि- मंडल द्वारा गवर्नर जनरल के अधीन रहकर शासन करने के लिये नियत किया जाता था । भारतवर्ष में बंबई, मद्रास और बंगाल में गवर्नर रहते थे । लाट । यौ॰—गवर्नर जनरल ।

गवर्नर जनरल संज्ञा पुं॰ [अं॰] किसी देश का सबसे बड़ा वह हाकिम जिसे राजा या मंत्रिंमंडल ने नियत किया हो और जिसके नीचे कई एक गवर्नर और लेफिटनेंट गवर्नर हों । वाइसराय । बड़े लाट । विशेष—जैसै भारत वर्ष के गवर्नर जनरल, जो संपूर्ण भारतवर्ष का शासन करते थे और जिनके मातहत बंबई, मद्रास और बंगाल के गवर्नर तथा संयुक्त प्रांत, पंजाब आदि के गवर्नर अथवा लेफ्टिनेंट गवर्नर थे । गवर्नरों की नियुक्ति इँगलेंडेश्वर स्वयं करते थे; पर लेफ्टिनेंट गवर्नर जनरल द्वारा नियुक्त होते थे । बाद में लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद समाप्त कर दिया । गवर्नर जनरल एक कौंसिल या मंत्रिमंडल द्वारा शासन करते थे । स्वतंत्र भारत के संविधान के अनुसार अब यह पद समाप्त कर दिया गया है । श्री सी॰ राजगोपालाचारी भारत के अंतिम गवर्नर जनरल या वाइसराय थे ।