हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गर्भगृह संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मकान के बीच की कोठरी । मध्य का घर ।

२. घर का मध्य भाग । आँगन ।

३. मंदिर में बीच की वह प्रधान कोठरी जिसमें मुख्य प्रतिमा रघी जाती है ।

४. प्रसूतिकागृह [को॰] ।