प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गरजना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ गर्जन]

१. बहुत गंभीर और तुमुल शब्द करना । जैसे—बादल का गरजना, शेर का गरजना बीरों का गरजना । उ॰—(क) घन घमंड नभ गरजत घोंरा । प्रिया हीन डरपत मन मोरा ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) दस दस सर सब मारेसि, परे भूमि कपि बीर । सिंघनाद करि गरजा, मेघनाथ बलवीर ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. चटकना । तड़कना । जैसे,—मोती का गरजना, या गरजा हुआ मोती ।

गरजना ^२पु † वि॰ [हिं॰ गरजना] गरजनेवाला । जोर से बोलनेवाला । उ॰—राजपंखि पेखा गरजना ।—जायसी (शब्द॰) ।