प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गमी ^१ वि॰ [सं॰ गमिन्] जानेवाला । गमन करनेवाला [को॰] ।

गमी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ गम]

१. शोक की अवस्था या काल ।

२. वह शोक जो किसी मनुष्य के मरने पर उसके संबंधी करते हैं । सोग ।

२. मृत्यु । मरनी । जैसे,—उनके यहाँ गमी हो गई । उ॰—रुपया इस मुल्क के आदमियों का शादी गमी में बहुत खर्च होता है ।—शिवप्रसाद (शब्द॰) ।