गमन का अर्थ है आना-जाना; आवाजाही; आवक-जावक; आवागमन। गमनीय मतलब [वि.] - 1. गमन करने योग्य 2. जाने योग्य।
शब्दभेद : संज्ञा पुल्लिंग
गमन संज्ञा पुं० [सं०] [वि० गमनीय, गम्य] जाना । चलना । यात्रा करना
[सं-पु.] - आने-जाने का रास्ता या पथ।विजययात्रा करना।
गमनागमन मतलब [सं-पु.] - 1. एक स्थान से दूसरे स्थान पर आना 2. प्रस्थान; जाना

गमन शब्द के पर्यायवाची

सम्पादन

गति , चाल , वेग , रफ़्तार , हरकत , स्पंदन , दशा , अवस्था आदि ।

गमन का मुहावराः

सम्पादन
कबीर साहेब जी 120 वर्ष काशी में रहे और अंत समय में उन्होंने मगहर से सशरीर सतलोक गमन किया।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गमन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ गमनीय, गम्य]

१. जाना । चलना । यात्रा करना ।

२. वैशेषिक दर्शन के अनुसार पाँच प्रकार के कर्मों में से एक । किसी वस्तु के क्रमशः एक स्थान से दूसरे स्थान को प्राप्त होने का कर्म । संभोग । मैथुन । जैसे,— वेश्यागमन ।

४. राह । रास्ता ।

५. सवारी आदि, जिनकी सहायता से यात्रा की जाय ।

६. प्राप्त करना । पहुँचना (को॰) । यौ॰—गमनागमन = आवागमन । आना जाना ।