गमन
गमन का अर्थ है आना-जाना; आवाजाही; आवक-जावक; आवागमन। गमनीय मतलब [वि.] - 1. गमन करने योग्य 2. जाने योग्य।
शब्दभेद : संज्ञा पुल्लिंग
गमन संज्ञा पुं० [सं०] [वि० गमनीय, गम्य] जाना । चलना । यात्रा करना
[सं-पु.] - आने-जाने का रास्ता या पथ।विजययात्रा करना।
गमनागमन मतलब [सं-पु.] - 1. एक स्थान से दूसरे स्थान पर आना 2. प्रस्थान; जाना
गमन शब्द के पर्यायवाची
सम्पादनगति , चाल , वेग , रफ़्तार , हरकत , स्पंदन , दशा , अवस्था आदि ।
गमन का मुहावराः
सम्पादनकबीर साहेब जी 120 वर्ष काशी में रहे और अंत समय में उन्होंने मगहर से सशरीर सतलोक गमन किया।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगमन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ गमनीय, गम्य]
१. जाना । चलना । यात्रा करना ।
२. वैशेषिक दर्शन के अनुसार पाँच प्रकार के कर्मों में से एक । किसी वस्तु के क्रमशः एक स्थान से दूसरे स्थान को प्राप्त होने का कर्म । संभोग । मैथुन । जैसे,— वेश्यागमन ।
४. राह । रास्ता ।
५. सवारी आदि, जिनकी सहायता से यात्रा की जाय ।
६. प्राप्त करना । पहुँचना (को॰) । यौ॰—गमनागमन = आवागमन । आना जाना ।