गन्नी संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गोन ( = रस्सी), या अं॰ गनी] १. पाट या टाट जिसके बोरे आदि बनते हैं । २. भँगारे की तरह का एक कपडा़ जो सिकिम में बनता है । यह रीहा घास या उसी तरह के और पौधों की छाल से बनता है ।