हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गदा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. एक प्राचीन अस्त्र का नाम जो लोहे आदि का होता है । इसमें लोहे का एक डंडा होता है जिसके एक सिरे पर खारी लट्टू लगा रहता है । इसका डंडा पकड़कर लट्टू की ओर से शत्रु पर प्रहार करते हैं ।

२. कसरत के उपकरणों में एक, जिसमें बाँस आदि के एक मजबूत डंडे के सिरे पर पत्थर का गोला छेदकर लगाते और उसे मुगदर की भाँति भाँजने हैं ।

गदा ^२ वि॰ [फा़॰] भिक्षुक । भिखमंगा । फकीर । उ॰—सीकंदर और गदा दोऊ को एकै जानै ।—पलटू॰ भा॰ १, पृ॰ १४ । (ख) गदा समझ के वो चुप था मेरी जो शामत आई । उठा औ उठ के कदम मैंने पासबाँ के लिए ।—कविता कौ॰; भा॰ ४, पृ॰ ४७८ । यौ॰—गदाई, गदागरी = भिक्षुकी । भिखमंगापन । फकीरी ।