हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गतांक वि॰ [सं॰ गताङ्क] जिसमें सत्परुष के चिह्न अब न रह गए हों । गया बीता । निकम्मा । उ॰—जाति का रग्घू ब्राह्मण था, पर कदर्यता में अत्यंत पामर महाशूद्र से भी गतांक केवल नामधारी ब्राह्मण था ।—सौ आजान और एक सुजान (शब्द॰)

२. पिछला अंक (पत्रपत्रिकाओं के लिये) ।