हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गण्य वि॰ [सं॰]

१. गिनने के योग्य । गिनती के लायक ।

२. जिसकी पूछ हो । जिसे लोग कुछ समझें । प्रतिष्ठित । उ॰— सु बधू इस गणय गेह की ।—साकेत, पृ॰ ३६२ । यौ॰—गणयमान्य = प्रतिष्ठित ।