हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गणतंत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰ गणतन्त्र] वह राज्य या राष्ट्र जिसमें समस्त राज्यसत्ता जनसाधारण के हाथ में हो और वे सामूहिक रूप से या अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के द्वारा शासन और न्याय का विधान करते हों । जनतंत्र । प्रजातंत्र । लोकतंत्र । अं॰ डेमोक्रेसी । यौ॰—गणतंत्रवाद । गणतांत्रिक । गणतंत्रात्मक ।