प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गड़प सज्ञा स्त्री॰ [अनु॰] पानी कोचड़ आदि में किसी वस्तु के सहसा समाने का शब्द । जैसे,—उसका पैर गड़प से पानी में चला गया । मुहा॰—गड़प से = (१) गड़प शब्द करके (पानी आदि में एकबारगी पड़ जाना ।) (२) तुरत । शीघ्र । विशेष—खट, चट आदि अनुकरण शब्दों के समान प्रकार सूचित करने के लिये इस शब्द के साथ भी प्रायः 'से' आता है ।