प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गड संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ओट । आड़ ।

२. घेरा । चारदीवारी ।

३. वह धुस्स या टीला जो किसी स्थान के चारों ओर बनाया जाय ।

४. गड्ढ़ा । खाँई ।

५. प्राकार । गढ़ ।

६. एक प्रकार की मछली [को॰] ।