गट्ठा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गाँठ] [स्त्री॰ अल्पा॰ गट्ठी, गठिया] १. घास लकड़ी आदि का बोझ । भार । गट्ठर । २. बड़ी गठरी । बुकचा । ३३ प्याज या लहसुन की गाँठ । जरीब का बीसवाँ भाग जो गजा का होता है । कट्ठा ।