हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गंजीफा संज्ञा पुं॰ [फा॰ गंजीफह] एक खेल जो आठ रंग के ९६ पत्तों से खेला जाता है । विशेष—इसके पत्तों के आकार गोल होते हैं और रंग लाल । ये पत्ते कड़े होते हैं और फेंकने से मुड़ते नहीं हैँ । रंगों के नाम चंग, बरात, किमास, शमसेर आदि हैं । प्रत्येक रंग के १२, ११ पत्ते होते हैं । इस खेल को तीन आदमी खेलते हैं ।