गजेंद्र संज्ञा पुं॰ [सं॰ गजेन्द्र] १. ऐरावत । २. बड़ा हाथी । गजराज । ३. इंद्रद्युम्न नामक राजा अगस्त्य मुनि के शाप से हाथी हो गया था और ग्राह से गृहीत होने पर शाप से मुक्त हुआ ।