हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गजा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ गज] नगाड़ा बनाने की लकड़ी । चोव । उ॰—सुर दुंदुभि सीस गजा सर राम के रावन के सिर साथहि लाग्यो ।—रामचं॰, पृ॰ १३७ ।

गजा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [बँ॰] घी में भूनकर चीनी के रस में पागी हुई मैदा की एक मिठाई ।