प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गजपति संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह राजा जिसके पास बहुत से हाथी हों । उ॰—असुपतीक शिरमौर कहावै । गजपतीक आँकुस गज नावै ।—जायसी (शब्द॰)

२. कलिंग देश के राजाओं की उपाधि । महाराज विजयनगर या विजयानगरम् के नाम के साथ अब भी यह उपाधि लगाई जाती है । उ॰—रतनसेन भा जोगी जती । सुनि भेटइ आवा गजपती ।—जायसी (शब्द॰) ।

३. बहुत बड़ा हाथी ।