प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गई करना पु क्रि॰ अ॰ [सं॰ गति, प्रा॰ गइ + हिं करना] तरह देना । जाने देना । छोड़ देना । ध्यान न देना । उ॰—(क) केलि को रैनि परी है, घरीक गई करि जाहु दई के निहोरे ।— दास (शब्द॰) । (ख) तुम्है लग लागी मुबारक आन सुनागर ही सुख सागर सार । नई दुलही की लढूरता देखि गई करि जैथत बारहिं बार ।—मुबारक (शब्द॰) ।