प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गंधमादन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गन्धमादन]

१. एक पर्वत का नाम । विशेष—पुराणानुसार यह पर्वत इलावृत ओर भद्राश्व खंड़ के बीच में है । नील निषध पर्वत तक इसका विस्तार है । देवी भागवत के अनुसार यह भगवतीकामुकी का पीठस्थान है ।

२. रामायण के अनुसार राम की सेना का प्रधान बंदर ।

३. भौंरा ।

४. एक सुगंधित द्रव्य ।

५. गंधक ।

६. रावण का एक नाम (को॰) ।

७. सुगंधित ओषधियों से युक्त गंधमादन पर्वत का जंगल (को॰) ।

गंधमादन ^२ गंध से उन्मत्त करनेवाला [को॰] ।