प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गंधबिलाव संज्ञा पुं॰ [सं॰ गन्ध + हिं॰ बिलाव] नेवले की तरह का एक जंतु । विशेष—यह जंतु अफ्रिका में होता है । यह दो फुट लंबा और पीलापन लिए हुए भूरे रंग का होता है इसके सारे बदन में मटमैले रंग के दाग पंक्तियों में होते हैं । इसके चूतड़ के पास गिलटी होती है जिसमें पीले रंग का का चेप होता हैं । हवश में लोग इस जंतु को इसी चेप के लिये पालते हैं । यह मांसभक्षी है । इसे कच्चा मांस दिया जाता हैं । सप्ताह में दो बार इसकी गिलटी से पीला चेप निकालते हैं । एक गंधबिलाव से अधिक से अधिक एक बार में एक माशे चेप निकलता है, जो सुगंधित होता है और पौष्टिक औषध में काम आता है । इसे मुश्कबिलाव भी कहते हैं ।