प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गंगेरुवा संज्ञा पुं॰ [सं॰ गाङ्गेरुक] एक पहाड़ी पेड़ । विशेष—इसके फल आँवले की तरह छोटे छोटे होते हैं । पत्तियों की पंक्ति सींकों में लगी होती हैं । वेद्यक में इस पेड़ का फल कफ—वात—नाशक, पित्तकारक, भारी गरम और स्निग्ध माना जाता है । इसके फल दो प्रकार के होते हैं खट्टे और मीठे ।