गंगाजली
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगंगाजली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गङ्गाजल + हिं॰ ई]
१. काँच या धातु की बनी हुई सुराही या शीशी जिसमें यात्री गंगाजल भरकर ले जाते हैं । उ॰—बद्रीनाथ गंगोतरी की यात्रा में रालाँ ने रामेश्वर के लिये गंगाजली भरी ।—किन्नर॰, पृ॰ १०० । मुहा॰—गंगाजली उठाना = गंगाजली हाथ में लेकर शपथ खाना । गंगा की कसम खाना ।
२. धातु की की सुराही जिसमें पीने के लिये पानी रखा जाता है ।
३. लोटे जैसा एक पात्र जिसमें कड़ीदार ढक्कन रहता है ।
गंगाजली ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का गेहूँ भूरे रंग का और कड़ा होता है ।