हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गंगतिरिया संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गंग + तीर] एक पौधा जो सजल भूमि में होता है । विशेष-इसकी पत्तियाँ बड़ी और नोनिया की पत्तियों के समान सिरे पर नुकीली होती है । इसमें पीपल के समान बाल निक- लगी हैं । वैद्यक में यह शीतल, रूखी, कडुई, नेत्र और हृदय को हितकारी, शुक्रजनक, मनरोधक तथा दाह और ब्रण को दूर करनेवाली मानी जाती है । इसे पनिसिंगा और जलपीपल भी कहते हैं ।