गँवेलि
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगँवेलि पु, गँवेली पु संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गाँव + एली (प्रत्य॰)] गाँव की स्त्री । ग्राम में रहनेलवाली औरत । उ॰—(क) हम है गँवेलि ग्वालि गोपन की बेटी तिन्हैं, दीबे को संकोच अति स्याम पासि ल्याइयौ ।—ब्रज॰ ग्रं॰, पृ॰ २७ । (ख) रूप मद छाके तें गँवेली गरबीली ग्वारि, तोहि ताकें रूपौ उमगनि उमदात है ।—घनानंद, पृ॰ २६ ।