हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गँवाना क्रि॰ स॰ [सं॰ गमन, पु॰ हिं॰ गवन]

१. (समय) बिताना । (समय) काटना । उ॰—दई दई कैसो रितु गँवाई । सिरी पंचमी पूजी आई ।—जायसी (शब्द॰) ।

२. पास की वस्तु को निकल जाने देना । खोना । जैसे,—लोभ से उसने अपने हाथ की पूँजी भी गँवा दी ।