प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गँधिया ^१ सज्ञा पुं॰ [हिं॰ गंध + इया (प्रत्य॰)]

१. गुबरैले की जाती का एक छोटा कीड़ा । यह बरसात के दिनों में रात को उड़ता है और बहुत दुर्गध करता है ।

२. हरे रग का एक कीड़ा जो भुनगे के आकार का होता है और धान मक्के आदि को हानि पहुँचाता है । क्रि॰ प्र॰—लगना ।