हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गँड़ासा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गेंड़ी + सं॰ असि = तलवार] [स्त्री॰ अल्पा॰ गँड़ासी] चौपायों के खाने के लिये चारे या घास के टुकड़े करने का हथियार । विशेष—यहा एक हाथ के लगभग लंबा होता है । यह एक लकड़ी में, जिसे जाली कहते हैं, जड़ा हुआ एक चौड़ा लोहे का धारदार टुकड़ा होता है । इससे कोल्हू में डालने के लिये गन्ने की गँड़ेरी भी काटते हैं और लाठी में लगातार हाथियार का काम भी लेते हैं ।