प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गँगरी संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार की कपास जिसको बनी भी कहते हैं । विशेष—इसकी पत्तियाँ चौड़ी और बड़ी तथा रेशे पतले और नरम होते हैं । फूल के नीचे की कमरखी पत्तियाँ बड़ी और बैंगनी रंग की होती हैं । इसे बिहार में जेठी, बंगाल में भोगला और बरार में टिकड़ी या जूड़ी आदि कहते हैं ।