प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ख्वाब संज्ञा पुं॰ [फा॰ ख्वाब]

१. सोने की अवस्था । नींद ।

२. स्वप्न । यौ॰—ख्बाबगाह = सोने का घर । शयनागार । मुहा॰-ख्वाब होना या हो जाना = (१) स्वप्नदोष होना । स्वप्न में वीर्यपात हो जाना । (२) कभी प्राप्त न होना ।