खोल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनखोल ^१ वि॰ [सं॰] लँगड़ा । विकलांग ।
खोल ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ ?खुड़, खुल्] शिरस्त्राण । कूँड । खोद [को॰] ।
खोल ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ खोल, शिरस्त्राण, तुल॰ फा॰ खोल= आवरण म्यान]
१. ऊपर से चढ़ा हुआ ढकना । गिलाफ । उछाड़ । आवरण ।
२. कीड़ों का ऊपरी चमड़ा जिस समय समय पर वे बदला करते हैं ।
३. ओढ़ने का मोटा कपड़ा । मोटी चादर ।