खोरिया
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनखोरिया संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खोरा]
१. छोटा कटोरा या बेलिया । छोटा आबखोरा या गिलास । पानी पीने का छोटा बरतन ।
२. छोटे चमकीले बुँदे जिन्हें स्त्रियाँ या लीलावाले शोभा के लिये मुँह पर चिपकाते हैं ।
३. कुएँ की पैढ़ी का वह सबसे बिचला भाग जो चरसा खींचते खींचते बैलों के पहुँचने पर कुएँ के मुँह पर आ जाता है ।