खोद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनखोद ^१ संज्ञा पुं॰[फा॰ खोद ] लोवे का बना हुआ टोप जिसे योद्धा लड़ाई के समय पहनते थे । टोप । कूँड़ा । शिरस्त्राण ।
खोद † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ खोदना] जाँच परताल । पूछताछ । यौ॰—खोद विनोद ।
खोद बिनोद † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ खोद + बिनोद (अनु॰)] बहुत अधिक छानबीन । जाँच पड़ताल । पूछ ताछ । छेड़छाड़ ।