प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

खोजा संज्ञा पुं॰ [फा॰ ख्वाजह्]

१. वह व्यक्ति जो मुसल- मानी हरमों में द्वाररक्षक या सेवक की भँति रहता है ।

२. सेवक । नौकर ।

३. माननीय व्यक्ति । सरदार ।

४. मुसलमानों की एक जाति जो अधिकांश महाहाष्ट्र प्रदेश में रहती है ।