खोंचा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनखोंचा संज्ञा पुं॰ [सं॰ कुञ्च या हिं॰ खोंचा]
१. बहेलियों का वह लबा बाँस जिसके सिरे पर लासा लगाकर वे पक्षियों को फँसाते हैं । उ॰—पाँच बानकर खोंचा लासा भरे सो पाँच । पाँख भरा तन उरझा कित मारे बिन बाँच ।—जायसी (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—मारना ।
२. दे॰ 'खोंच' । †
३. छोटे बछेड़े या बैल के मुँह पर लगाने की एक प्रकार की जाली जिससे वे माय का दूध न पी सकें या दँवाई के समय खा न सकें ।