खेती
क्रिया
खेत में किया जाने वाला कार्य
उदाहरण
- मनुष्यों के लिए भोजन की पर्याप्त उपलब्धता हेतु खेती करना आवश्यक है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
खेती संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खेत+ई(प्रत्य॰)]
१. खेत में अनाज बोने का कार्य । कृषि । किसानी । काश्तकारी । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । यौ॰—खेती बारी ।
२. खेत में बोई हुई फसल । जैसे—खेती सुख रही है । मुहा॰—खेती मारी जाना = फसल नष्ट होना ।