प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

खुश्की संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ खुश्की]

१. रुखापन । रुखाई । शुष्कता । नीरसता । क्रि॰ प्र॰—आना ।—लाना ।

२. स्थल वा भुमि । (जल का विरोधी) जैसे—खुश्की के रास्ते से जाने में दस दिन लगेंगे ।

३. वह सुखा आटा जो गीले आटे की लोई या पेड़ें पर लगाया जाता है । पलेथन ।

४. अकाल । अवर्षण । खुशकसाली ।