हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

खुरपा संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्षुरप्र]स्त्री॰ अल्पा॰ खुरपी़]

१. लोह का बना हुआ एक छोटा सा औजार जिसके एक सिरे पर पकड़ने के लिये लकड़ी की मुठिया लगी रहती हैं । इससे घास छीली और भुमि गोड़ी जाता है ।

२. चमारों का एक औजार जिससे वे चमड़े की सतह छीलकर साफ करते हैं ।