खुटक पु † संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰, हिं॰ खटकना] खटका । आशंका । चिंता । उ॰—मन में नेक खुटक जनि राखहु दीन बचन मुख ते तुम भाखहु ।—सूर (शब्द॰) । (ख) सोच फेंकने से मों को खुटक होगी, इससे इनका हाथों ही में रहना अच्छा है ।— ठेठ॰, पृ॰ १८ ।