हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

खुजली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ खर्ज्ज]

१. दे॰ 'खुजली' ।

२. एक प्रकार की काई जिसके छू जाने से खुजली उत्पन्न हो जाती है ।

खुजली संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खुजलाना]

१. खुजलाहट । सुरसुरी । क्रि॰ प्र॰—उठाना ।—होना ।

२. एक रोग जिसमें शरीर बहुत खुजलाता है और उसपर छोटे छोटे दाने निकल आते हैं । मुहा॰-खुजली उठाना = (१) दंड पाने की इच्छा होना । शामत आना (बिशेषत: बालकों के लिये) (२) प्रसंग कराने की इच्छा होना (बाजारू) । खुजली मिटाना = (१) दंड मिलना । पिटना । (२) प्रसंग होना ।