खुजलाना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनखुजलाना ^२ क्रि॰ अ॰ किसी अंग में सुरसुरी या खुजली मालूम होना । जैसे,—हमारे हाथ खुजला रहे हैं । मुहा॰—किसी काम के लिये कोई अंग खुजलाना = किसी काम के करने या होने के लिये कीसी अंग का चंचल होना या फडकना । किसी काम के किए या हुए बिना न रहा जाना । जैसे,—(क) तुम्हें मारने के लिये हमारे हाथ खुजलाते हैं । (ख) मार खाने के लिये तुम्हारी पीठ खुजलाती है । (ग) बोले बिना तुम्हारा मुँह खुजलाता है ।