प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

खिलवाना ^१ क्रि॰ स॰ [ हिं॰ खाना का प्रे॰ रुप] किसी को दुसरे से भोजन कराना ।

खिलवाना ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ खिलना का प्रे॰ रुप] विकसीत कराना । प्रकुल्लित कराना ।

खिलवाना ^३ क्रि॰ स॰ [हिं॰ खिल] खिलें बनवाना । जैसे,— भडभूँजे के यहाँ से धान अच्छी तरह खिलवा लेना ।

खिलवाना ^४ क्रि॰ स॰ [हिं॰ 'खीलना' का प्रे॰ रुप ] खोले लगवाना । खील या तिनके गोदकर दोने आदि का मुँह बंद करवाना ।

खिलवाना ^५ क्रि॰ स॰ [ हि॰ खेल] दे॰ 'खेलवाना' ।