प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

खादि ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] भक्ष्य । खाद्य ।

२. जिरहबकरत । कवच ।

३. हस्तत्राण । दस्ताना ।

४. पैरों और भुजाओं में पहना जानेवाला एक आभूषण । उ॰—एक खा नाम खादि था ज ो भुजाओं और पैरों में पहना जाता था ।—संपूर्णा॰ अभि॰ ग्रं॰, पृ॰ ६९ ।

खादि ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ छिद्र] दोष । ऐब ।