प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

खाड़ी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] स्त्रीयों के पहनने का वस्त्र । साड़ी । उ॰— राती खाँड़ी देखि कबीरा । देखि हमारा सिगारौ । सरग- लोक थै हम चलि आई, करन कबीर भरतारौ ।—कबीर ग्रं॰ , पृ॰, १८० ।

खाड़ी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खाड़] समुद्र का वह भाग जो तीन और समुद्र से घिरा हो । आखाता । खलीज ।

खाड़ी † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खोड़ ] अरहर का सूखा और बिना फल पत्ते का पेड़ ।

खाड़ी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ काढ़ना] किसी चीज में से अंतिम बार निकाला हुआ रंग ।