खल्ली ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक वायुरोग जिसमें हाथ पाँव मुड़ जाते हैं । उ॰—शिरागत वायु के होने से खल्ली रोग को उत्पन्न करता है ।—माधव॰, पृ॰ १३६ ।
खल्ली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'खली' ।