प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

खराब [अ॰ खराब]

१. बुरा । निकृष्ट । हीन । अच्छा का उलटा । जो बहुत दुरवस्था में हों । दुर्दशाग्रस्त । जैसे—मुकदमे लड़कर उन्होंने अपने आपको खराब कर दिया ।

३. पतित । मर्यादाभ्रष्ट । दुश्चरित्र । मुहा॰—(किसी को)खराब करना = (१) (किसी परस्त्री के साथ) कुकर्म करना । (२) किसी को बुरे राह ले जाना । बदचलन या दुश्चरित्र बनाना । खराब होना = दुष्टचरित्र होना । बदचलन होना ।

४. विध्वस्त । बरबाद (को॰) ।

५. निर्जन । बीरान (को॰) ।