प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

खरका ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ खर] खड़ा तिनका । मुहा॰— खरका करना = भोजन के उपरांत दाँतों में फैसे हुए अन्न आदि को तिनके से सोदकर निकालना ।

खरका ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'खरक' ।

खरका ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'खटका' । उ॰— (क) चीतल चीत हिरंन पाइ खरके भजि जंते । —पृ॰, रा॰, ६ । ९४ । (ख) कहै रनधीर भग जाय पात खरका ते ।—रघु॰ रू॰, पृ॰ २८४ ।