प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

खतम वि॰ [अ॰ खत्म]

१. पूर्ण । उ॰—तुमहिं कोरान खतम खतमाना ।—धरनी॰, पृ॰ १८ ।

२. समाप्त । पु †

३. परम । अत्यंत । हद । उ॰—खतम खुसी अनखूट खजाना, निरमल चंदमुखी ग्रह नार ।—रघु॰ रू॰, पृ॰ २२ । मुहा॰—खतम करना = मार डालना । जैसे,—एक को तो यही खतम कर डाला है; एक बचा है सो देखा जायगा । खतम होना = मर जाना । प्राण निकल जाना ।