खड़
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनखड़ संज्ञा पुं॰ [सं॰ खड]
१. धान की पेड़ी । पयाल । तृण । घास । उ॰—आप लोग बाँस, खड़, सुतली और दूसरा दरकारी चीज का इंतजाम कर देगा ' ।—मैला॰ पृ॰ ५ ।
३. श्योनाक ।
४. एक ऋषि का नाम ।
५. चाँदी, सोने आदि की बुकनी, जिसकी सहायता से गिलट की हुई चीजों पर जिला करते हैं ।